Showing posts with label Rajasthan Computer Teacher. Show all posts
Showing posts with label Rajasthan Computer Teacher. Show all posts

Monday 10 January 2022

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की स्कीम और सिलेबस

 कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का पूरा सिलेबस: 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे 200 प्रश्न, डीप नॉलेज के साथ रीजनिंग और डिसीजन मेकिंग भी आएगा


राजस्थान में 10 हजार 157 कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके साथ ही सिलेबस भी तय कर दिया है। यह परीक्षा अधीनस्थ सेवा बोर्ड जयपुर (RSMSSB) कराएगा, लेकिन सिलेबस कार्मिक विभाग ने तैयार किया है। शिक्षा निदेशालय की एक टीम ने कंप्यूटर अनुदेशक की योग्यता और सिलेबस तय करते हुए भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। भर्ती का विज्ञापन एक-दो दिन में जारी होने वाला है। भर्ती में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद रखे गए हैं और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पद। दोनों पदों के लिए सिलेबस भी अलग-अलग ही जारी किया है।

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)

1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।

2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।

3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।

4. प्रश्नपत्र में विषय निम्न होंगे

(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।

(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।

क. लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी

ख. डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग

ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता

घ. बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि (कक्षा- X स्तर) डेटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)

5. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।

प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण व विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/बोर्ड या यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर तय किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के अंदर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड/ या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।

वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।

2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।

3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।

4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।

5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय

(i) पेडगॉजी (ii) बौद्धिक योग्यता : डिसीजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, डाटा सिफिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी, मेजर डेवलपमेंट इन द फील्ड ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

(iii) फण्डार्मेटल्स ऑफ कंप्यूटर नंबर सिस्टम, अर्थमेटिक ऑपरेशन्स, इन्ट्रोडक्शन टू रेडियस कैटेगरीज ऑफ कंप्यूटर लैंग्वेज, फंक्शन डिटेल्स ऑफ इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस

(iv) प्रोग्रामिंग फंडामेंटल्स सी, सी, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रोग्रामिंग, डाटा टाइप्स (बिल्ट इन और यूजर डिफाइंड), स्कोप ऑफ वैरिएबल, प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेटर्स, कंट्रोल फ्लो, फंक्शन, एरेज पॉइन्ट, स्ट्रक्चर्स एण्ड यूनियन्स इन्यूमरेटेड डाटा-टाइप एण्ड फाइल हैंडलिंग, कमांड लाइन आरण्यूमेंट्स (v) ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड प्रोग्रामिंग यूजिंग सी ++ एण्ड जावा ऑब्जेक्ट एण्ड क्लासेज, इन्हेरिटेंस, पोलीमोरफिज्म, इवेंट एण्ड एक्सेप्शन हैंडलिंग, फाइल्स एण्ड स्ट्रीम्स।

(vi) डाटा स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथम्सः एब्सट्रेक्ट डाटा टाइप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज एरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉर्टिंग एण्ड सर्चिंग, सिम्बल टेबल (vii) एलगोरिथम्सः ट्री ट्रैवर्सल्स ब्रांच एण्ड बाउण्ड एण्ड ग्रीडी मेथड, कॉम्प्लेक्सिटी ऑफ एल्गोरिथम

(viii) डिजिटल लॉजिक सिस्टमः बूलियन एक्सप्रेशन्स के मैप्स, टीटीएल एण्ड सीएमओएस लॉजिक फैमेलीज, कॉम्बीनेशनल लॉजिक डिजाइन यूजिंग हाफ/ फुल ऐडर्स, सब ट्रैक्टर्स, और मल्टीप्लेक्सर, सिंक्रोनस सीक्वेन्शल सिस्टम डिजाइन।

(ix) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एण्ड आर्किटेक्चर वोन न्यूमन आर्किटेक्चर ऑफ कम्प्यूटर्स रजिस्टर्स एण्ड माइक्रो ऑपरेशन्स, कन्ट्रोल लॉजिक, प्रोसेसर एड्रेसिंग एण्ड बस ऑर्गनाइजेशन प्रोसेसर इनपुट आउटपुट एण्ड डीएमए मैमोरी ऑर्गेनाइजेशन एण्ड कैश कोहेरेन्स

(x) ऑपरेटिंग सिस्टम्सः सीपीयू शेड्यूलिंग, डेडलॉक्स, मैमोरी मैनेजमेंट, फाईल सिस्टम, डिस्क शेड्यूलिंग कंसेप्ट्स ऑफ क्लाइंट सर्वर आर्किटेक्चर इन डिस्ट्रीब्यूटेड इन्वायरमेन्ट एण्ड आरपीसी प्रोसेस थ्रेड्स एण्ड देयर सिंक्रोनाइजेशन रियल टाइम ओएस: क्लॉक सिंक्रोनाइजेशन एण्ड टास्क शेड्यूलिंग सिस्टम इनीश्यलाइजेशन, बूटिंग एण्ड हैंडलिंग यूजर अकाउन्ट्स, बैकअप एण्ड रिस्टोर, बोर्न शैल प्रोग्रामिंग फोर लाईनेक्स।

(xi ) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः ई-आर मॉडल्स, रिलेशनल एलजेब्रा केल्क्यूलस एण्ड डाटाबेसेस, इन्टेग्रिटी कन्सट्रेन्ट्स, ट्रिगर्स, नोरमलाइजेशन एण्ड इन्डेक्सिंग ट्रांजेक्शन प्रोसेसिंग, कॉन्फरेन्सी कन्ट्रोल एण्ड रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेन्ट सिस्टम (आरडीबीएमएस)।

(xii) सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग: फेजेज ऑफ सिस्टम डेवलपमेंट लाइफ साइकल । सिस्टम मॉडलिंग सॉफ्टवेयर रिक्वायरमेन्ट स्पेसिफिकेशन्स एण्ड डीएफडी इन्ट्रोडक्शन टू सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट

(xiii) डाटा एण्ड कंप्यूटर नेटवर्क्सः इवोल्यूशन ऑफ नेटवर्किंग, डाटा कम्यूनिकेशन टर्मिनोलोजी, ट्रांसमिशन मीडिया नेटवर्क डिवाइसेज टीसीपी/आईपी एण्ड ओएसआई / आईएसओ रेफरेन्स मॉडल्स, फंक्शन्स ऑफ डिफरेन्ट लेयर्स, करक्टरस्टिक्स ऑफ फिजिकल मीडिया, मल्टीप्लेक्सिंग इन फिजिकल लेयर, मीडियम एक्सेज प्रोटोकॉल्स, इन्ट्रोडक्शन टू 802.3, 802.4, 802.5, 802.11, एलएएन टेक्नोलॉजीज, आईपी प्रोटोकॉल इन्क्लूडिंग राउटिंग एण्ड कन्जेशन कन्ट्रोल, टीसीपी एण्ड यूडीपी, डीएनएस।

(xiv) नेटवर्क सिक्योरिटी ग्रुप्स, रिंग्स एण्ड फील्ड्स इन फाइनाइट स्पेस, ड्यूलर एण्ड फरमैट थ्योरम, प्राइमलिटी टेस्टिंग, सिक्योरिटी सर्विसेज एण्ड मैकेनिज्म, सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन इन्क्लूडिंग डीईएस, एईएस, आईडीईए, आरएसए •एलगोरियम्स की मैनेजमेंट इन सिमेट्रिक एण्ड एसिमेट्रिक इनक्रिप्शन मैसेज ऑथेन्टिकेशन एण्ड हैशिंग, ई-मेल सिक्योरिटी वाइरसेज एण्ड ट्रस्टेड सिस्टम, नेटवर्किंग (लेन एण्ड वेन) सिक्योरिटी, एथिकल हैकिंग।


(xv) बेसिक्स ऑफ कम्यूनिकेशनः चैनल कैपेसिटी, अटेन्यूएशन, कम्यूनिकेशन इमपेयरमेन्ट्स, प्रोपोगेशन ऑफ इएम वेक्स यू फी स्पेस (एक्सक्लूडिंग फी स्पेस मॉडल्स) । पीसीएम एण्ड डेल्टा मोड्यूलेशन, डब्लूडीएम, ग्रीफ इन्ट्रोडक्शन टू जीएसएम, एण्ड सीडीएमए कम्यूनिकेशन टम।

(xvi) वेब डेवलपमेंट: एचटीएमएल/डीएचटीएमएल वेब पेज ऑथरिंग यूजिंग एचटीएमएल,डॉक्युमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल, कंसेप्ट एण्ड इम्पोर्टेन्स ऑफ डॉक्युमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल, डायनेमिक एचटीएमएल डॉक्युमेंट एण्ड डॉक्युमेंट ऑब्जेक्ट मॉडल इन्ट्रोडक्शन टू कैसकेडिंग स्टाइल शीट (सीएसएस), एक्सटेन्सिबल मार्कअप लेंगवेज (एक्सएमएल), बेसिक ऑफ पीएचपी एण्ड जावा स्क्रिप्ट

प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण व विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/ बोर्ड या, यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के भीतर-भीतर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड/ या यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे सूचित किया जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)

1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।

2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।

3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।

4. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:

(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।

(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।

क. लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी।

ख. डिसीजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सोल्विंग।

ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता

घ. बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )

ड़. डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर )

5. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।

स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा। 6. प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/ बोर्ड / या, यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के अंदर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।

बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)

1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।

2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।

3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।

4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिए गए अशुद्ध उत्तर का गलत उत्तर ही होगा।

5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे:

(i) पेडगोजी (ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्चिंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाटा सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डेवलपमेंट इन द फील्ड ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी।

(iii) फण्डार्मेटल्स ऑफ कंप्यूटर: ओवर व्यू ऑफ कम्प्यूटर सिस्टम इनक्लूडिंग इनपुट-आउटपुट डिवाइसेज, पॉइन्टिंग डिवाइसेज एण्ड स्कैनर रिप्रजेंटेशन ऑफ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग नम्बर सिस्टम डेसिमल, बाइनरी एण्ड हेक्साडेसिमल), इन्ट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कंसेप्ट ऑफ फाइल्स एण्ड इट्स टाइप्स।

(iv) प्रोसेसिंगः वर्ड प्रोसेसिंग (एमएस वर्ड), स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर डाटा (एमएस- एक्सेल), प्रजेंटेशन सॉफ्टवेयर (एमएस-पावर पॉइन्ट) डीबीएमएस सॉफ्टवेयर (एमएस- एक्सेस) ।

(v) प्रोग्रामिंग फण्डामेंटल्सः इन्ट्रोडक्शन टू सी सी ++, जावा, डॉटनेट, आर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, पाइथन एण्ड ब्लॉक चैन, प्रिंसिपल एण्ड प्रोग्रामिंग टेक्नीक्स, इन्ट्रोडक्शन ऑफ ऑब्जेक्ट ओरियन्टेड प्रोग्रामिंग (ओओपी) कंसेप्ट इन्ट्रोडक्शन टू "इनटीग्रेटेड डवलपमेण्ट इन्वायरमेंट" एण्ड इट्स एडवांटेजेज (vi) डाटा स्ट्रक्चर्स एण्ड एलगोरिथमः एलगोरिथम फॉर प्रॉब्लम सोल्विंग, एब्सट्रेक्ट डाटा टाईप्स, एरेज एज डाटा स्ट्रक्चर्स, लिंक्ड लिस्ट वर्सेज एैरे फोर स्टोरेज, स्टैक और स्टैक ऑपरेशन्स, क्यूज, बाइनरी ट्रीज, बाइनरी सर्च ट्रीज, ग्राफ्स एण्ड देयर रिप्रजेंटेशन, सॉर्टिंग एण्ड सर्चिंग, सिम्बल टेबल। स्ट्रक्चर यूजिंग डाटा सी एण्ड सी ++

(vii) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टम: बेसिक स्ट्रक्चर ऑफ कंप्यूटर, कंप्यूटर अर्थमेटिक ऑपरेशन, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एण्ड इन्स्ट्रक्शन, मैमोरी ऑर्गेनाइजेशन, आई/ओ ऑर्गेनाइजेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम ओवरव्यू प्रोसेस। (vii) कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एण्ड ऑपरेटिंग सिस्टम: बेसिक स्ट्रक्चर ऑफ कंप्यूटर ,कंप्यूटर अर्थमेटिक ऑपरेशन, सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एण्ड इन्स्ट्रक्शन, मैमोरी ऑर्गेनाइजेशन, आई/ओ ऑर्गेनाइजेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम ओवरव्यू प्रोसेस मैनेजमेंट, फाइंडिंग एण्ड प्रोसेसिंग फाइल्स। (viii) कम्यूनिकेशन एण्ड नेटवर्क कंसेप्ट्स इन्ट्रोडक्शन टू कंप्यूटर नेटवर्क, इन्ट्रोडक्शनः नेटवर्क लेयर / मॉडल्स, नेटवर्किंग डिवाइसेज, फण्डामेंटल्स ऑफ मोबाइल कम्यूनिकेशन।

(ix) नेटवर्क सिक्योरिटीः प्रोटेक्टिंग कंप्यूटर सिस्टम्स फ्रॉम वाइरस एण्ड मेलीशियस अटैक, इन्ट्रोडक्शन टू फायरवॉल एण्ड इट्स यूटिलिटी बैकअप एण्ड रीस्टोरिंग डाटा, नेटवर्किंग (लेन एण्ड वेन), सिक्योरिटी एथिकल हैकिंग ।

(x) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमः एन ओवरव्यू ऑफ द डाटाबेस मैनेजमेंट, आरकिटेक्चर ऑफ डाटाबेस सिस्टम रिलेशनल डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम (आरडीबीएमएस), डाटाबेस डिजाइन मैन्युप्यूलेटिंग डाटा एनओएसक्यूएल डाटाबेस टेक्नोलॉजीज, सलेक्टिंग राइट डाटाबेस। (xi ) सिस्टम एनालिसिस एण्ड डिजाइनः इन्ट्रोडक्शन, रिक्वायरमेंट गैदरिंग एण्ड फिजिबिलिटी एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड एनालिसिस, स्ट्रक्चर्ड डिजाइन, ऑब्जेक्ट-ओरियन्टेड मॉडलिंग यूजिंग यूएमएल, टेस्टिंग सिस्टम इमप्लीमेन्टेशन एण्ड मेनटेनन्स, अदर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट अप्रोचेज ।

(xii) इन्टरनेट ऑफ थिंग्स एण्ड इट्स एप्लिकेशनः इन्ट्रोडक्शन ऑफ इन्टरनेट टेकनोलॉजी एण्ड प्रोटोकॉल लेन, मेन, वेन सर्च सर्विसेज / इंजन, इन्ट्रोडक्शन टू ऑन लाइन एण्ड ऑफ लाइन मैसेजिंग, वर्ल्ड वाइड वेब ब्राउजर, वेब पब्लिशिंग, बेसिक नॉलेज एचटीएमएल एक्सएमएल एण्ड स्क्रिप्ट्स क्रिएशन एण्ड मेनटेनन्स ऑफ वेबसाइट्स, एचटीएमएल इन्टरएक्टिविटी टूल्स, मल्टीमीडिया एण्ड ग्राफिक्स, वॉयस मेल एण्ड वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग इन्ट्रोडक्शन टू ई-कॉमर्स।

प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो आयोग / राजस्थान स्टाफ चयन बोर्ड / या, यथास्थिति, प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को, नियत समय के भीतर-भीतर ऐसी रीति से जो आयोग/ राजस्थान स्टाफ चयन बोर्ड / या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।

Tuesday 22 June 2021

Rajasthan Computer Teacher Questions and Answers

We provide Rajasthan Computer Teacher Exam 2021 Free questions and answers with detailed solutions. This MCQ or Multiple choice or objective Question Bank is available Free in Hindi & English both Medium. Join this Online Quiz.


Computer fundamental  


Click to Part - 1 Link


Click to Part - 2 Link





Rajasthan Madarsa Board Vacancy 2023 -2024

                                                                             R ajasthan Government keeps releasing various recruitment exami...