The official RPSC 2nd Grade Teacher Notification has been released by the RPSC for the recruitment of 6500 2nd Grade Teacher vacancies. The RPSC 2nd Grade Teacher Notification 2025 PDF is now available at the official website www.rpsc.rajsthan.gov.in
• Postgraduate degree in the concerned subject with at least Second Division from a recognized university. • Degree/Diploma in Education: B.Ed./Shiksha Shastri recognized by NCTE. • Subject-specific PG/professional qualifications may be required for certain subjects (e.g., M.Com. for Commerce, M.Mus. for Music, relevant PG/professional degree for Drawing/Computer Science, etc.).
• Graduation in the relevant subject. • B.Ed./Degree/Diploma in Education as prescribed for Senior Teacher recruitment. • Subject-specific requirements to be checked in the official 2nd Grade notification.
Age Limit (as on 01/01/2026)
21–40 years
18–40 years
Age Relaxation
• SC/ST/OBC (Male): 5 years • General (Female): 5 years • SC/ST/OBC (Female): 10 years • Widow: No upper age limit • PwD: As per notification (category-wise relaxations apply)
• As per Rajasthan Government norms (commonly: SC/ST/OBC Male – 5 years, General Female – 5 years, SC/ST/OBC Female – 10 years, PwD/Widow as notified). • Candidates must verify final relaxations in the official 2nd Grade notification.
Other Conditions
• Must fulfill subject-specific PG qualifications. • B.Ed./Shiksha Shastri mandatory. • Selection through written exam and document verification.
• Graduation + B.Ed./Education degree/diploma required. • Subject criteria vary by post. • Selection via written exam and document verification.
Rajasthan 2nd Grade Teacher Vacancy 2025
A total of 6500 vacancies have been announced for a total of 10 subjects i.e., Hindi, English, Mathematics, Sanskrit, Urdu, Punjabi, Social Science, and Science, for TSP & Non-TSP areas through RPSC 2nd Grade Teacher Recruitment 2025, for which the distribution has been
The National Testing Agency (NTA) has released the JEE Main 2025 City Intimation Slip for Session 1. Candidates who have registered for the Joint Entrance Examination (JEE) Main 2025 can download their city intimation slip from the official website, jeemain.nta.nic.in. The JEE Main 2025 Session 1 exams are scheduled to be conducted on January 22, 23, 24, 28, 29 and 30 2025. Session 2 will be held later in April 2025.
The city intimation slip is available at jeemain.nta.nic.in.
Rajasthan Government keeps releasing various recruitment examinations in which one of the recently released recruitment is Rajasthan Madarsa Board Vacancy 2023. You should know that the official notification for the Vacancies of Computer Instructor and Education Instructor is released in October 2023 as per which there are 6843 Vacancies. In this vacancy, 4143 Posts are for Education Instructor and 2700 Vacancies of Computer Instructor.
Rajasthan Madarsa Board
Recruitment 2023
Vacancy
Rajasthan Madarsa Board Vacancy 2023
Authority
Department of Minority Affairs
Total vacancies
6843 Posts
Post Name
Computer Instructor and Education Instructor
Qualification Required
Graduation or Post Graduation with D.el.ed or B.Ed
Age Limit
21-37 Years
Rajasthan Madarsa Board Notification 2023
Out on 7th October 2023
Application Start Date
27th October 2023
Application Mode
Online
Rajasthan Madarsa Board Online Form 2023 Last Date
25th November 2023
Documents Required
Aadhaar Card, 10th Certificate, Signature and
photograph
Selection process
Written Exam and Interview
Rajasthan Website
minority.rajasthan.gov.in
Rajasthan Madarsa Board Eligibility 2023
Check the points below to know about Rajasthan Madarsa Board Eligibility 2023.
First of all, you must have passed BSTC or B.Ed from a recognized Institute for both vacancies.
If you wish to apply for Education Instructor then you must have passed B.Ed or D.el.ed from a recognized Institute.
Make sure you have qualified the Computer Degree or IT Degree from the recognized Institute for the post of Computer Instructor.
However, we suggest you check the official notification for the latest updates regarding the qualification requirement.
Also check the Age Limit which will be mentioned on the detailed notification and as per our expectations, it will be around 18-37 Years.
UGC NET 2023: Notification Out for Dec Cycle - UGC NET Dec 2023 exam Notification and Application Form is out on September 30, 2023. Direct link to Apply for UGC NET December 2023 to and 28 October 2023.
The UGC NET exam dates were officially announced by the National Testing Agency. The exam is scheduled to take place from 6 December to 22 December 2023.
UGC NET 2023 Exam Schedule
Here we are sharing the UGC NET Exam schedule in the below table. Just have a look, With the help of the below table, candidates can get the full details about UGC NET Notification with all details. This is the proper time schedule for the UGC NET December 2023 Exam with timing and shifts.
UGC NET 2023 Exam Apply Link
The UGC NET December 2023 Notification has been released on the official website. The candidate can fill out their UGC NET Application form 2023 for December Cycle given the below-mentioned link......
JEE Advanced Answer Key 2023: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2023 रिस्पांस शीट आज यानि कि 9 जून को जारी कर दी गई है। रिस्पांस शीट अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रोविजनल आंसर-की 11 जून को जारी की जाएगी। जिसके बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, गलत उत्तर पर आपत्ति भी दर्ज करा सकेंगे। आपको बता दैं कि जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 4 जून को आयोजित की गई थी। परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती का पूरा सिलेबस: 2 घंटे में सॉल्व करने होंगे 200 प्रश्न, डीप नॉलेज के साथ रीजनिंग और डिसीजन मेकिंग भी आएगा
राजस्थान में 10 हजार 157 कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इसके साथ ही सिलेबस भी तय कर दिया है। यह परीक्षा अधीनस्थ सेवा बोर्ड जयपुर (RSMSSB) कराएगा, लेकिन सिलेबस कार्मिक विभाग ने तैयार किया है। शिक्षा निदेशालय की एक टीम ने कंप्यूटर अनुदेशक की योग्यता और सिलेबस तय करते हुए भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। भर्ती का विज्ञापन एक-दो दिन में जारी होने वाला है। भर्ती में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 पद रखे गए हैं और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पद। दोनों पदों के लिए सिलेबस भी अलग-अलग ही जारी किया है।
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक के पदों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की स्कीम और सिलेबस (प्रश्नपत्र-1)
1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
4. प्रश्नपत्र में विषय निम्न होंगे
(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
क. लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी
ख. डिसीजन मेकिंग एंड प्रॉब्लम सॉल्विंग
ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता
घ. बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन्स, ऑर्डर ऑफ मैग्निट्यूड इत्यादि (कक्षा- X स्तर) डेटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ, टेबल्स, डाटा सिफिसिएन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर)
5. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।
प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण व विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/बोर्ड या यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर तय किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के अंदर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड/ या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।
वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहु विकल्पीय होंगे।
4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा।
5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय
(i) पेडगॉजी (ii) बौद्धिक योग्यता : डिसीजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्विंग, डाटा इंटरप्रिटेशन, डाटा सिफिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एंड एनालिटिकल एबिलिटी, मेजर डेवलपमेंट इन द फील्ड ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
(iii) फण्डार्मेटल्स ऑफ कंप्यूटर नंबर सिस्टम, अर्थमेटिक ऑपरेशन्स, इन्ट्रोडक्शन टू रेडियस कैटेगरीज ऑफ कंप्यूटर लैंग्वेज, फंक्शन डिटेल्स ऑफ इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस
प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण व विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/ बोर्ड या, यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के भीतर-भीतर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड/ या यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे सूचित किया जाएगा।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-1)
1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
4. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय होंगे:
(i) कला एवं संस्कृति, इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान और राजस्थान के समसामयिक मामले।
(ii) सामान्य योग्यता में निम्नलिखित बिन्दु सम्मिलित होंगे।
क. लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी।
ख. डिसीजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सोल्विंग।
ग. सामान्य बौद्धिक योग्यता
घ. बेसिक न्यूमरेसी नम्बर एण्ड देयर रिलेशन, आर्डर ऑफ मैग्निट्यूड, इत्यादि (कक्षा- X स्तर )
ड़. डाटा इन्टरप्रिटेशन-चार्ट्स, ग्राफ्स, टेबल्स डाटा सफिशियन्सी, इत्यादि (कक्षा X स्तर )
5. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा।
स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिया गया अशुद्ध उत्तर गलत उत्तर माना जाएगा। 6. प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो आयोग/ बोर्ड / या, यथास्थिति नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को नियत समय के अंदर ऐसी रीति से जो आयोग/बोर्ड या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक का सिलेबस (प्रश्न पत्र-2)
1. प्रश्न पत्र अधिकतम 100 अंकों का होगा।
2. प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की होगी।
3. प्रश्नपत्र में 100 प्रश्न बहुविकल्पी होंगे।
4. उत्तर के मूल्यांकन में नकारात्मक अंकन लागू होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, उस विशिष्ट प्रश्न के लिए विहित अंकों का एक तिहाई भाग काटा जाएगा। स्पष्टीकरण किसी प्रश्न के लिए दिए गए बहु विकल्पों में से दिए गए अशुद्ध उत्तर का गलत उत्तर ही होगा।
5. प्रश्नपत्र में निम्नलिखित विषय सम्मिलित होंगे:
(i) पेडगोजी (ii) बौद्धिक योग्यताः डिसिजन मेकिंग एण्ड प्रॉब्लम सॉल्चिंग, डाटा इन्टरप्रिटेशन, डाटा सफिशियन्सी, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबीलिटी, मेजर डेवलपमेंट इन द फील्ड ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी।
(iii) फण्डार्मेटल्स ऑफ कंप्यूटर: ओवर व्यू ऑफ कम्प्यूटर सिस्टम इनक्लूडिंग इनपुट-आउटपुट डिवाइसेज, पॉइन्टिंग डिवाइसेज एण्ड स्कैनर रिप्रजेंटेशन ऑफ डाटा (डिजिटल वर्सेज एनालॉग नम्बर सिस्टम डेसिमल, बाइनरी एण्ड हेक्साडेसिमल), इन्ट्रोडक्शन टू डाटा प्रोसेसिंग, कंसेप्ट ऑफ फाइल्स एण्ड इट्स टाइप्स।
प्रश्नपत्रों का पाठ्य विवरण और विस्तार परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पाठ्य विवरण और विस्तार ऐसा होगा जो आयोग / राजस्थान स्टाफ चयन बोर्ड / या, यथास्थिति, प्राधिकारी द्वारा समय-समय पर विहित किया जाए और अभ्यर्थियों को, नियत समय के भीतर-भीतर ऐसी रीति से जो आयोग/ राजस्थान स्टाफ चयन बोर्ड / या, यथास्थिति, नियुक्ति प्राधिकारी उचित समझे, सूचित किया जाएगा।